Jabalpur News: मारपीट में घायल युवक की मौत, घमापुर में हुई वारदात को लेकर बाल्मीक समाज में आक्रोश
Jabalpur News: The youth injured in the fight died, anger in the Balmik community over the incident in Ghamapur

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में कजलिया मेले के दौरान हुए एक विवाद ने सोमवार को एक युवक की जान ले ली। तलैया में लगे मेले में हुए हमले में गंभीर रूप से घायल यश मेहरौलिया (उम्र 20 वर्ष) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। इधर, इस वारदात को लेकर बाल्मीक समाज में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। मंगलवार को समाज ने प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
जानकारी के अनुसार, कजलिया के दिन तलैया में मेले का आयोजन हुआ था। इसी दौरान, यश मेहरौलिया का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि करुण सिंधी, सोनू सिंधी और उनके 4-5 साथियों ने मिलकर यश पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में यश के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद यश को गंभीर हालत में जबलपुर के नीरज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्काे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल यश के बयान दर्ज किए गए थे।
यश ने अपने बयान में हमलावरों के नाम बताए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने करुण सिंधी और सोनू सिंधी सहित 4 से 5 आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।